सुचारु मतदान के लिए 7730 मतदान केन्द्र बनाए गए

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सुचारु मतदान के लिए 7730 मतदान केन्द्र बनाए गए

आम चुनाव के सातवें चरण में रविवार, 19 मई को हिमाचल प्रदेश में मतदान होगा। सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला में 19 मई को मतदान होगा। 4 लोकसभा सीटों के लिए कुल 45 उम्मीदवारों में एक महिला उम्मीदवार मैदान हैं। महिला उम्मीदवार कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है।

उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक, राज्य में 53,30,154 मतदाता हैं, जिनमें से 27,24,111 पुरुष मतदाता और 26,05,996 महिला मतदाता तथा 47 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

चार लोकसभा सीटों कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला पर सुचारु मतदान के लिए 7730 मतदान केन्द्र बनाए गए है। शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

Next Story
Share it