17वीं लोकसभा के नवनियुक्त सांसदों ने ली शपथ

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
17वीं लोकसभा के नवनियुक्त  सांसदों ने ली शपथ

17वीं लोकसभा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित 21 राज्यों के 200 से अधिक नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली।

प्रधानमंत्री मोदी ने सत्र प्रारंभ होने से पहले अपने वक्तव्य में कहा कि मै मैं सभी नए सांसदों का स्‍वागत करता हूं। उनके साथ नई आशाएं, नई महत्‍वाकांक्षाएं और सेवा का नया संकल्‍प भी आया है प्रधानमंत्री ने महिला सांसदों की वृद्धि होने पर प्रसन्नता जाहिर की उन्‍होंने कहा कि संसद जब सुचारू रूप से काम करती है तो वह सामान्‍य जनता की महत्‍वाकांक्षाओं को पूरा कर पाने में समर्थ होती है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब संसद की बात हो तो हमें पक्ष और विपक्ष भूल जाना चाहिए। हमें निष्‍पक्ष भावना के साथ मामलों पर विचार करना चाहिए और राष्‍ट्र के व्‍यापक हित में कार्य करना चाहिए’।प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त किया की विपक्ष भी सदन की कार्यवाहियों में भाग लेगा और अपनी सक्रीय भूमिका निभाएगा |

Next Story
Share it