प्रधानमंत्री मोदी ने कहा - जो देश आतंकवाद को बढ़ावा देते है उनपे हो कार्रवाई |

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा - जो देश आतंकवाद  को बढ़ावा देते है उनपे हो कार्रवाई |

बिश्केक, 15 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को बढ़ावा और धन मुहैया कराने वाले देशों की आलोचना की। उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए वहाँ मौजूद शीर्ष नेताओं से कहा कि ऐसे देशों को अवश्य ही जवाबदेह ठहराया जाए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘भारत एक आतंकवाद मुक्त समाज की हिमायत करता है।’’ अपने सम्बोधन में पडोसी देश का बिना नाम लिए उन्होंने जमकर खिचाई की | उन्होंने स्पष्ट कर दिया की आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती ’

प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीलंका में हमलों में 258 लोग मारे गए थे। सभ्य समाज को आगे आकर इस बुराई से लड़ना होगा |

उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में यह कहा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के एससीओ का पूर्ण सदस्य देश बने दो साल हो गए हैं। भारत ने एससीओ की सभी गतिविधियों में सकारात्मक योगदान दिया है।

Next Story
Share it