बचपन एक्सप्रेस ने धूमधाम से मनाया दूसरा सालगिरह : बड़ा मंगल भंडारे की धूम

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बचपन एक्सप्रेस ने धूमधाम से मनाया  दूसरा सालगिरह : बड़ा मंगल भंडारे की धूम

बचपन एक्सप्रेस के दूसरे सालगिरह पर आयोजित बड़ा मंगल भंडारे में खूब धूम रही | बचपन एक्सप्रेस ग्रुप की प्रबंध सम्पादक मीना पांडेय ने बजरंगबली की पूजा की और ये कहा की भविष्य में बचपन एक्सप्रेस अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए समाज के उस तबके के साथ मिलकर भंडारा कराएगा जिसे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है | इस अवसर पर बात करते हुए मीना पांडेय ने बताया की जल्द ही हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप महिलाओ को सशक्त करने के लिए अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण देने का काम शुरू करेंगे |

बचपन एक्सप्रेस की शुरुआत छोटे बच्चो को जूता और कपडा दे कर हुई थी | जल्द ही बचपन एक्स्प्रेस की तरफ से बच्चो के लिए एक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण इ - ९९८ के सामने करवाया जाएगा | इस कोर्ट के निर्माण में लगने वाला सारा पैसा बचपन एक्सप्रेस की तरफ से लगाया जाएगा ये बात बचपन एक्सप्रेस के प्रबंध संपादक मीना पांडेय ने कही |

बचपन एक्सप्रेस लगातार अपने पंख पसार रहा है और इसी क्रम में बचपन क्रिएशन्स की भी शुरुआत की गयी है | बचपन क्रिएशन्स की शुरुआत बच्चों और महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रख कर किया गया है | बचपन क्रिएशन्स लखनऊ में स्कूलों के साथ मिलकर बच्चो को फोटोग्राफी , वीडियो प्रोडक्शन , फिल्म एडिटिंग और डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग का प्रशिक्षण देने के अलावा इनको सरकार के साथ मिलकर प्रशिक्षण भी देने की तैयारी कर रहा है |

बचपन एक्सप्रेस अपने सामाजिक सरोकारों को पूरा करने के लिए जल्द ही इ -९९८ पर एक कपडा वाल और जूता बैंक स्थापित करने जा रहा है | यहाँ पर समाज के उस वर्ग के लिए जगह होगी जो भागती दुनिया से कदमताल नहीं मिला पा रहा है | यहाँ बच्चो से लेकर सभी के लिए जूता , कपड़ा , और खेल के सामान के साथ पढ़ने के लिए मुफ्त किताबों की लाइब्रेरी की स्थापना की जायेगी | मीना पांडेय ने बताया की नए भारत के निर्माण में सिर्फ सरकार की ही भूमिका नहीं होती बल्कि जब समाज से लोग अपनी जिम्मेदारी को समझ बाहर निकल कर सहयोग करेंगे तभी एक नए भारत का निर्माण होगा |

bhandara, bachpan express, social work
प्रो गोविन्द पांडेय प्रसाद वितरित करते हुए

Next Story
Share it