भारत और किर्गिस्तान के स्वास्थ्य सम्बन्ध होंगे मजबूत

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारत और किर्गिस्तान के स्वास्थ्य सम्बन्ध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत गणराज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा किर्गिस्तान गणराज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

सहयोग के इस समझौता ज्ञापन में सहयोग के निम्नलिखित क्षेत्र शामिल हैं -स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों को मजबूत बनाना

गैर-संचारी रोगों, संचारी रोगों और एंटी-माइक्रोबियल प्रतिरोध;

अस्पताल प्रबंधन प्रणालियों और अस्पताल सूचना प्रणालियों का विस्तार;

मातृ और शिशु स्वास्थ्य;

चिकित्सा अनुसंधान;

किडनी और लिवर प्रत्यार्पण, कार्डियेक सर्जरी, ऑन्कोलॉजी, अस्थि रोग, ट्रॉमैटोलोजी आदि में अनुभव का आदान-प्रदान;

स्वास्थ्य क्षेत्र में मानव संसाधनों की क्षमता सुधार;

दवाइयों और चिकित्सा उपकरण वितरण के नियमन के क्षेत्र में जानकारी और अनुभव का आदान-प्रदान;

दवाइयों और चिकित्सा उत्पादों के नैदानिक परीक्षणों की अच्छी प्रक्रिया के बारे में अनुभव और जानकारी का आदान-प्रदान;

रोगों की एकीकृत निगरानी;

डॉक्टरों, नर्सों और आईटी विशेषज्ञों के अनुभवों के आदान-प्रदान के लिए दौरे आयोजित करना;

ई-हेल्थ के बारे में अनुभव का आदान-प्रदान;

सूचना प्रौद्योगिकीयों के लिए भारत-किर्गीज केंद्र;

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए प्रशिक्षण और पेशेवर विकास के अवसर उपलब्ध कराना और भारत में इंटर्नशिप करना;

स्वास्थ्य पर्यटन और

आपस में जैसा निर्णय हो किसी अन्य क्षेत्र में भी सहयोग करना;

Next Story
Share it