29अगस्त: ध्यानचंद का जन्म दिवस

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
29अगस्त: ध्यानचंद का जन्म दिवस

प्रियंका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस
हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। अनेक विद्यालयों में उनके जन्म दिवस के अवसर पर खेल कूद का आयोजन हुआ । उनके जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।उनका जन्म 29 अगस्त को प्रयागराज में हुआ था।वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे। लोग उन्हें प्यार से दद्दा भी कहते हैं ।ध्यानचंद जी ने भारत को ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक दिलाए थे ।जर्मन तानाशाह हिटलर उनके खेल से इतना ज्यादा प्रभावित हुआ था कि उन्हें जर्मनी की तरफ से खेलने का ऑफर दे दिया। लेकिन ध्यानचंद जी उसके आगे नहीं झुके। उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान ही मेरा वतन है और मैं जिंदगी भर उसी के लिए हॉकी खेलूंगा । भारत सरकार ने उनके सम्मान में सन 2002 में दिल्ली के नेशनल स्टेडियम का नाम बदलकर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम कर दिया। वास्तव में वह एक महान व्यक्ति थे ।ऐसी महान व्यक्ति को दुनिया नहीं भूल सकती ।उनका नाम इतिहास के पन्नों में सदा के लिए अमर हो गया है।

Next Story
Share it