पूरे देश में धूमधाम से मनाई गयी बकरीद

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पूरे देश में धूमधाम से मनाई गयी बकरीद

प्रियंका पांडेय, संवाददाता बचपन एक्सप्रेस

मुस्लिम समुदाय का प्रसिद्ध त्योहार बकरीद पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया गया ।यह त्योहार रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिनों बाद मनाया जाता है। ये ईद मुसलमानों के पैगम्बर और हजरत मोहम्मद के पूर्वज हजरत इब्राहिम की कुर्बानी को याद करने के लिए मनाई जाती है । मुसलमानों का मत है कि अल्लाह ने इब्राहिम की भक्ति की परीक्षा लेने के लिए उससे उसकी सबसे प्यारी चीज़ कुर्बान करने को कहा था । इब्राहिम ने अपने जवान बेटे इस्माइल को कुर्बान करने का फैसला लिया । लेकिन जैसे ही इब्राहिम अपने बेटे को कुर्बान करने वाले थे अल्लाह ने उनके बेटे की जगह एक दुंबे (एक प्रकार का भेड़) को रख दिया । अल्लाह सिर्फ उनकी परीक्षा ले रहे थे । और उसी दिन से बकरीद का त्योहार मनाए जाने लगा ।

Next Story
Share it