सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं:डा. अनिल कुमार*

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं:डा. अनिल कुमार*


*वीर शिवाजी अकादमी के बच्चों को डा.अनिल कुमार पाठक ने बाँटे हॉकी किट*
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के एथलिटिक्स मैदान में बीते कुछ महीनों से वीर शिवाजी हॉकी अकादमी द्वारा छोटे छोटे बच्चों को हॉकी खेल की निशुल्क एवं निरंतर ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे तय्यार हुए खिलाड़यों की दो टीमें (महिला एवं पुरुष) लखनऊ हॉकी लीग में शामिल होने जा रहीं हैं । इसी क्रम में होने वाले मैच के लिए वरिष्ठ आईएएस डा.अनिल कुमार पाठक ने सभी 40 बच्चों को हॉकी किट वितरित किये। जिसे पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। किट वितरण कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफ़ेसर मून सिंह ने कहा खिलाड़ी ही खेल के मैदान की शोभा होते हैं अभ्यसरत खिलाड़ियों को मैदान उपलब्ध करवाकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हूँ । अतिथि के रूप में आए प्रोफ़ेसर गोविन्द पांडेय ने कहा बचपन पूरे जीवन का सबसे ऊर्जावान हिस्सा है बचपन से ही किसी भी दिशा में किया गया प्रयास समय आने पर आसमान से भी ऊँची मंज़िल हासिल करवा देता है ।दर्शनशास्त्र के अध्येता आईएएस डा. अनिल कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा जीवन में सफल होने के लिए कभी भी कोई शोर्टकट नहीं है , छोटे रास्ते क्षणिक सफलता दिला सकते हैं किन्तु निरन्तर अभ्यास और लगन से हर ऊँचाई को छुआ जा सकता है । उन्होंने बच्चों को आपसी ईर्ष्या से बचने की सलाह देते हुए प्रतिस्पर्धा से ख़ुद को बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया साथ ही उन्होंने नन्हें खिलाड़ियों को संस्कृत के श्लोक और विवेकानंद जी के दर्शन से सीख लेते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी। डा.अनिल कुमार ने सभी खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया की संसाधनों के अभाव में कभी किसी खिलाड़ी को निराश नहीं होने देंगे । किट वितरण कार्यक्रम में एबीवीपी के विभाग संयोजक मानवेंद्र सिंह ने सभी बच्चों को अपनी ओर से स्पोर्ट वॉटर बॉटल उलब्ध करवाई साथ ही डा.अभिज्ञान सहित सभी लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम संयोजक गौरव अवस्थी ने सभी की उपस्थिति और सहृदयता से खिलाड़ियों के लिए किए गए सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

Next Story
Share it