सीबीएसई फीस बढोत्तरी मामले में दिल्ली के छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सीबीएसई फीस बढोत्तरी मामले में दिल्ली के छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्तमान शैक्षिक सत्र से छात्रों से ली जाने वाली बोर्ड की फीस को दो गुना कर दिया है। कक्षा 10 और 12 के जो भी छात्र वर्ष 2020 में बोर्ड परीक्षा देंगे उन सभी से दोगुनी फीस वसूली जाएगी। पांच विषयों के लिए प्रति छात्र से सीबीएसई बोर्ड 1500रुपये वसूलेगा। जबकि अतिरिक्त विषय के लिए बोर्ड फीस 300 रुपये प्रति छात्र की दर से निर्धारित कर दी गई है। विलंब शुल्क में भी दोगुनी बढ़ोतरी की गई है।

इस पर दिल्ली सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है, उनका कहना है कि फीस के बोझ को कम कर करने के लिए वे एक नए फॉर्म्युले पर काम करने की कोशिश करेंगे। एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने बताया कि हम छात्रों पर शुल्क का बोझ नहीं पड़ने देंगे।

Next Story
Share it