खाकी वर्दी की गुंडई नहीं चलेगी कागज न दिखा पाने पर दरोगा और सिपाही ने युवक को जम कर पीटा था:दोनों सस्पेंड

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
खाकी वर्दी की गुंडई नहीं चलेगी कागज न दिखा पाने पर दरोगा और सिपाही ने युवक को  जम कर पीटा था:दोनों सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में खाकी का क्रूर मानवीय चेहरा सामने आया। मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के बाद हेलमेट न पहनना व गाड़ी के कागजात न होने पर युवक को भारी पड़ गया। दरोगा व सिपाही ने बीच रोड पर युवक को बेरहमी से पीटा। मामला 10 सितंबर को बताया जा रहा है।

हद तो तब हो गई, जब दरोगा युवक के कंधे पर बैठ गया और उसके पैरों को बूटों से दबाने लगा। युवक छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने आरोपी दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया।

मामला खेसरहा में सकारपारा इलाके का है। यहां दरोगा वीरेंद्र और सिपाही महेंद्र वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रिंकू नाम का युवक वहां से गुजरा। पुलिसवालों ने उसे वाहन चेकिंग के नाम पर रोका। उसने हेलमेट भी नहीं पहन रखा। इस दौरान रिंकू ने पुलिसवालों को बताया कि वह बगल के गांव का रहने वाला है। इस पर पुलिस वालों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

Next Story
Share it