हरदोई : डीएम से मिलने पैदल निकल पड़े स्कूल के छात्र, जानें पूरा मामला

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
हरदोई : डीएम से मिलने पैदल निकल पड़े स्कूल के छात्र, जानें पूरा मामला

हिमांशी

हरदोई के राजकीय आश्रम पद्धत्ति आवासीय विद्यालय चठिया धनवार शाहबाद से एक मामला सामने आया जहां अव्यवस्था से आजिज छात्र पैदल ही डीएम से मिलने निकल पड़े। इस स्कूल में करीब 490 छात्र हैं। वहीं छात्रों के मुताबिक यहां भारी अव्यवस्था है और अव्यवस्थाओ से आजिज होकर करीब 150 छात्र स्कूल से पैदल जिला अधिकारी पुलकित खरे से मिलने निकल पड़े तो छात्रों के इस कदम के चलते स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। स्कूल की प्रधानाचार्य सुशील दत्त द्वारा मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई, इस सूचना पर एसड़ीएम शाहबाद, एएसपी त्रिगुण बिसेन और सीओ हरपालपुर राकेश वशिष्ट बेहटा गोकुल बच्चों से मिलने पहुँचे। वहीं थाना बेहटागोकुल के सामने आ रहे प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने रोक लिया और थाने में बैठे एसडीएम से बात करने की बात की तो सभी छात्र थाने में आ गए। छात्रों का आरोप है थाना पुलिस ने थाने का गेट बंद कर लिया और उन्हें पीटा गया। साथ ही छात्रों का कहना है कि पिछले तीन महीने से खाना की गुणवत्ता बहुत खराब है। स्कूल में गन्दगी है और अभी तक न किताबें दी गयी और ना ही बस्ते दिए गए हैं वहीं दैनिक प्रयोग की चीजें भी कम दी जा रही है जिससे उनको भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Next Story
Share it