रक्षा मंत्री राजनाथ स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में भरेंगे उड़ान

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
रक्षा मंत्री राजनाथ स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में भरेंगे उड़ान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेंगलुरु में गुरुवार को स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे। राजनाथ तेजस के दो सीट वाले एयरक्राफ्ट में सवार होंगे। वे विमान में उड़ान भरने वाले प्रथम रक्षा मंत्री होंगे।

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि तेजस भारतीय वायुसेना की 45वीं स्क्वाड्रन ‘फ्लाइंग ड्रैगर्स’ का हिस्सा है। लड़ाकू विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने डिजाइन और तैयार किया है।

वायुसेना ने दिसंबर 2017 में एचएएल को 83 तेजस जेट बनाने का जिम्मा सौंपा था। इसकी अनुमानित लागत 50 हजार करोड़ रुपए थी। रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान ने इसी साल 21 फरवरी को बेंगलुरु में हुए एयरो शो में इसे फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस किया था। इसका आशय यह है कि तेजस युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Next Story
Share it