हेल्थ: एडीज के काटने से फैलता है डेंगू, समय पर इलाज जरुरी!-

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
हेल्थ: एडीज के काटने से फैलता है डेंगू, समय पर इलाज जरुरी!-

अंकिता सिंह

आज दुनिया भर में लोग मच्छर के काटने से बीमार हो रहे है। ऐसी ही एक बिमारी है डेंगू ,इसके लपेट में आने वाले लोग अक्सर इसके लक्षणों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं।आपको बता दें डेंगू वायरस एडीस मच्छरों के काटने से फैलता है।एडीस सुबह और शाम के वक़्त ज्यादा सक्रिय रहते हैं। इसके एक बार के काटने से ही डेंगू वायरस फ़ैल सकता है ।डेंगू पीड़ित व्यक्ति को काटने के बाद अगर एडीस मच्छर किसी दूसरे को काटते हैं ,तो डेंगू के वायरस एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर हो जाते हैं।डेंगू के लक्षण-हाई फीवर, सरदर्द, जोड़ो में दर्द ,त्वचा पे चकत्ते अगर ऐसे लक्षण देखने को मिले तो नज़रंदाज़ न करे और तुरन इलाज करवाए। इन्हें अनदेखा किया गया तो ब्लड प्लेटलेट्स का लो होना ब्लड प्लाज्मा कम होना जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ सकता हैं। इसलिए शुरुआती दौर में ही इनके लक्षणों पर ध्यान दें।डेंगू के प्रकार-डेंगू वायरस से होने वाले बुखार अलग अलग होते हैं। क्लासिकल डेंगू बुखार ,डेंगू हेमरेजिक बुखार ,और डेंगू शाक सिंड्रोम।साधारण डेंगू बुखार अपने आप ही ठीक हो जाती है लेकिन DHF और DSS के लक्षण जान कर इलाज शुरू कर देना चाहिए।बचाव और उपाए-डेंगू से बचने के दो ही उपाए है एडीस मच्छरों को काटने से रोकना और उन्हें पैदा होने से रोकना । इसके साथ ही कुछ बचाव जैसे डेंगू बुखार में ठंडा पानी न पिए,खाने में हल्दी आजवाइन ,अदरक और हींग का ज्यादा इस्तेमाल करें , पत्ते वाली सब्जी खाएं, हल्का खाना खाए जो आसानी से पाच सके,मिर्च मसाले से दूर रहे और ज्यादा से ज्यादा पानी पिए।

Next Story
Share it