नेपाल क्रॉस बॉर्डर पाइप लाइन से बढ़ेगी दोनों देशों के रिश्तो में मजबूती

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
नेपाल क्रॉस बॉर्डर पाइप लाइन से बढ़ेगी दोनों देशों के रिश्तो में मजबूती

अरुण कुमार

हाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और नेपाल के बीच क्रॉस बॉर्डर तेल पाइप का शुभारम्भ किया, यह पाइप लाइन भारत के बिहार स्थित बरौनी तेल शोधन सयंत्र को नेपाल के अमलेखगंज को जोड़ेगी | नेपाल एक भू आवेष्टित देश है जिसके कारण उसके पास कोई बंदरगाह नहीं है जिस वजह से वह तेल आयात पर पूरी तरह से भारत पर निर्भर है,अभी तक नेपाल टैंकरों के जरिये भारत से तेल आयात करता था किन्तु कुछ दिन पहले नेपाल में मधेसी विरोध के कारण मार्ग अवरुध्द हो जाने से तेल के आयात में काफी समस्याए आई थीं जिससे भारत और नेपाल सरकार को काफी समय इस मार्ग को खुलवाने में लग गए , भारत और नेपाल के बीच इस पाइप लाइन के बन जाने से यातायात संकट खत्म हो जायेगा साथ ही यातायात लागत भी घट जाएगी |

Next Story
Share it