हमसफ़र ट्रेन ने रेलवे फ्लेक्सी किराया हटाया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
हमसफ़र ट्रेन ने रेलवे फ्लेक्सी किराया हटाया

प्रियंका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस

नयी दिल्ली : हमसफर ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है । रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर योजना को अब बंद कर दिया है। 9 सितंबर 2016 को राजधानी शताब्दी दूरंतो के लिए फ्लेक्सी फेयर योजना शुरू किया गया था इसके अंतर्गत 10 %से 50% तक किराया बढ़ाने की बात रखी गई थी ।रेल मंत्रालय ने कुछ महीने पहले ही फ्लेक्सी किराया योजना में संशोधन किया है ।यह योजना 13,452 ट्रेनों में से फिलहाल 141 ट्रेनों पर लागू हुई है । यह सिर्फ एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, एसी चेयर कार, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) टिकटों पर लागू है ।रेलवे ने ट्रेनों में स्लीपर क्लास के कोच लगवाने का भी फैसला लिया है । यह सूचना रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा मिली है। रेलवे अधिकारी ने कहा कि यह राहत 35 जोड़ी हमसफर रेलगाड़ियों के लिए है । जिनमें अभी केवल एसी श्रेणी के कोच लगे होते हैं अधिकारी ने कहा कि रेलवे ने हमसफर रेलगाड़ियों का तत्काल टिकट किराया भी कम कर दिया है ।पहले मूल किराए के 1.5 गुना के बजाय 1.3 गुना कर दी गयी है जिससे हमसफ़र में यात्रा करने वाले यात्रियों में ख़ुशी का माहौल है।

Next Story
Share it