कनाडा की बियांका ने यूएस ओपन जीता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कनाडा की बियांका ने यूएस ओपन जीता


कनाडा की वियांका ने सेरेना विलियम्स को हराकर यूएस ओपन महिला एकल चैंपियन बन गई। सेरेना ने अपना पहला खिताब जब जीता था उस समय बियांका पैदा भी नहीं हुई थी पर आज मुकाबले में बियांका ने सेरेना को कहीं ठहरने नहीं दिया और लगातार हमले करते हुए 2 सीटों में सेरेना को हराकर यूएस ओपन चैंपियन हो गई।
बियांका की जीत के बाद पूरे कनाडा में जश्न है. इसके साथ ही वह यूएस ओपन जीतने वालीं दूसरी टीनेजर भी बन गई टेनिस जगत में ग्रैंड स्लैम जीतने वाली कनाडा की पहली टेनिस प्लेयर बनीं.हैं. उनसे पहले मारिया शारापोवा ने 2006 में यूएस ओपन सिंगल्स टाइटल अपने नाम किया था. रूस की शारापोवा ने 2004 में 17 साल की उम्र में विंबलडन जीता था.

Next Story
Share it