सांसद रवि किशन ने नागरिकों से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सांसद रवि किशन ने नागरिकों से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की

सांसद रविकिशन ने लोगों से यातायात नियमों के पालन की गुजारिश की। बुधवार को गोरखपुर पहुंचे सांसद से मुलाकात कर एसपी ट्रैफिक आदित्य वर्मा ने उन्हें गोरखपुर एअरपोर्ट पर यातायात चौकी लगाए जाने की जानकारी दी। यह भी बताया कि यातायात नियमों के पालन को लेकर शहर में कैसा अभियान चला जा रहा है और उल्लंघन पर क्या दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।

सांसद रविकिशन ने कहा कि यातायात नियम जनता की भलाई के लिए ही बनाए जाते हैं इसलिए सभी को इनका पालन करना चाहिए। उन्होंने दो पहिया चलाते वक्त हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बिल्कुल न चलें।

नाबालिग बच्चों को बाइक कतई न दें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियम अब बहुत सख्त हो गए हैं और चालान हो जाने पर कोई बचा नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि लोग यदि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो इसका दुष्परिणाम उन्हें ही भुगतना पड़ेगा।

Next Story
Share it