उन्नाव के हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट में आग मौके पर पहुंची SDRF और एयरफोर्स की टीमें

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
उन्नाव के हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट में आग मौके पर पहुंची SDRF और एयरफोर्स की टीमें

उन्नाव जिले के हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में धमाके के बाद मौके पर स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स टीम पहुंच गई है. एसडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम प्लांट का मुआयना कर रही है। वहीं लखनऊ के चीफ फायर ऑफिसर और डिप्टी डायरेक्टर फायर सर्विसेज उन्नाव रवाना हुए इसके अलावा लखनऊ से फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां भी उन्नाव पहुंची।

बता दें कोतवाली उन्नाव के दही चौकी स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट में बुधवार को अचानक टैंक फटने से भीषण आग लग गई। तेज धमाके के साथ लगी आग के बाद प्लांट में अफरातफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि टैंक का वॉल्व लीक होने के बाद धमाका हुआ। इस बीच सूचना मिल रही है कि प्लांट से चार से पांच झुलसे लोगों को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल भेजा गया है। मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हैं।

मौके भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। पुलिस ने प्लांट के आस-पास एहतियातन आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है. प्लांट के आस-पास 4-5 किमी के क्षेत्र को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है।

Next Story
Share it