डॉक्टर फारुख अब्दुल्ला से मिले नेशनल कान्फ्रेंस के 15 सदस्य

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
डॉक्टर फारुख अब्दुल्ला से मिले नेशनल कान्फ्रेंस के 15 सदस्य

अंकिता सिंह-बचपन एक्सप्रेस
जम्मू कश्मीर के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके, डॉक्टर फारूक अब्दुल्लाह को कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से उनके घर में नजरबंद कर दिया गया था।उनके साथ-साथ उनके बेटे अमर अब्दुल्ला को भी नजरबंद किया गया था लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान देवेन्द्र सिंह राणा सहित 15 सदस्यों ने फारुख अब्दुल्ला से मुलाकात की। उनसे मिलने वाले सदस्यों में अजय सडोत्रा, सुरजीत सिंह सलाथिया, रतन लाल गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। आपको बता दें, जम्मू कश्मीर सरकार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं को प्रदेश प्रधान व उपप्रधान से मिलने की अनुमति दी थी। लेकिन इनसे मिलने से पहले 15 सदस्यों ने फारुख अब्दुल्ला से मुलाकात की साथ ही व उनकी पत्नी से भी मिले, दोनों को स्वस्थ देखकर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को काफी खुशी हुई। फारुख अब्दुल्ला पर ऐसे इल्जाम थे कि वह अपने भड़काऊ भाषण से कश्मीर की आम लोगों को सरकार के खिलाफ भड़का रहे। ऐसे में 370 हटाए जाने के बाद से कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो जिसकी वजह से उन्हें नजरबंद रखा गया।

Next Story
Share it