अमेरिका में 50 वर्ष में सबसे कम बेरोजगारी दर

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अमेरिका में 50 वर्ष में सबसे कम बेरोजगारी दर

ज्योति जायसवाल-
वाशिंगटन। भले ही अमेरिका और चीन के बीच trade वार में कारोबारों का आत्मविश्वास टूट चुका हो इस कारण निवेश और विनिर्माण क्षेत्र की रफ्तार नीचे आ चुकी है | लेकिन अमेरिका में अर्थव्यवस्था के लिए राहत की खबर आई है।अमेरिका में बेरोजगारी की दर पिछले 50वर्षों मे काफी कम हो गई हैं| पिछली बार 3.5 परसेंट का आंकड़ा १९६९ में सामने आया था | श्रम मंत्रालय के मुताबिक सितंबर मे बेरोजगारी का आकडा 3.7 फीसदी से गिरकर 3.5 प्रतिशत पर पहुंच गया है। लगातार अमेरिका में आर्थिक हालात खराब होने की रिपोर्ट के बीच अमेरिका श्रम मंत्रालय ने जो आकडे पेश किए हैं वह हैरान कर देने वाले हैं। अगस्त में अमेरिका में नई नौकरियां पैदा होने के आकडे 1.36 लाख नई पैदा हुईं हैं। जबकि विनिर्माण क्षेत्र में सितम्बर दस वर्ष की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली और सर्विस सेंटर में आई सुस्ती 2016 के स्तर पर देखी गयी।

Next Story
Share it