नई विधि सचिव बने अनूप कुमार मेंदीरत्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
नई विधि सचिव बने अनूप कुमार  मेंदीरत्ता


दिल्ली की एक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश में अनूप कुमार मेंदीरत्ता को भारत सरकार का विधि सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें इस पद पर संविदा के आधार पर 30 मार्च 2023 तक के लिए नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार है जब एक सेवारत जिला एवं सत्र न्यायाधीश को केंद्रीय वित्त सचिव नियुक्त किया गया हो । विधि सचिव का पद पिछले साल दिसंबर से ही खाली था जिस पर किसी पूर्णकालिक अधिकारी की तैनाती नहीं थी ।

आमतौर पर सचिव विधाई विभाग या सचिव विधि मामले जिन्हें विधि सचिव भी कहा जाता है के तौर पर भारतीय विधि सेवा के अधिकारी की ही नियुक्ति की जाती है ।सरकार ने कुछ दिनों पहले इस पद के लिए एक विज्ञापन जारी किया था जिसमें लगभग 60 अधिकारियों , अधिवक्ताओं , जिला न्यायाधीशों और विधि विशेषज्ञों ने आवेदन किया था।

कार्मिक मंत्रालय ने इन सब में से अनूप कुमार मेंदीरत्ता को नए विधि सचिव के रूप में नियुक्त किया है। वर्तमान में अनूप कुमार दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तर पूर्वी जिला के रूप में कार्यरत है।

अर्चना त्रिपाठी

Next Story
Share it