बीजेपी की बैठक हुई आयोजित, कार्यकर्ता रहे मौजूद

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बीजेपी की बैठक हुई आयोजित, कार्यकर्ता रहे मौजूद


उत्तराखंड बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव और पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत के लिए छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर विधायक, मंत्री और सांसद सभी को जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में गांधी संकल्प यात्रा, पार्टी कार्यक्रमों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समीक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

वीओबैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पार्टी की आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उत्तराखंड में सभी मंडलों के चुनाव एक साथ कराने का भी बीजेपी ने फैसला लिया है। मंडलों के चुनाव संपन्न होने के बाद जिले और प्रदेश के चुनाव कराए जाएंगे। इसके साथ ही गांधी संकल्प यात्रा को लेकर भी सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

16 अक्टूबर से इस यात्रा की शुरुआत होगी। प्रदेश में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहे हैं और इन चुनाव में पार्टी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को पहले से ही तमाम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

अब जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर पार्टी कैसे मजबूत हो और पार्टी की जीत तय हो इसके लिए इस बैठक में विस्तार से मंथन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद तीरथ सिंह रावत, सांसद अजय टम्टा, प्रदेश के मंत्री मदन कौशिक, हरक सिंह रावत, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल और अरविंद पाण्डेय सहित बीजेपी के सभी विधायक और प्रदेश पदाधिकारी, दर्जाधारी मंत्री भी बैठक में मौजूद रहे।

Next Story
Share it