ईरान में इजरायली मिसाइल हमले से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
ईरान में इजरायली मिसाइल हमले से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट

ईरान पर इजरायल की जवाबी कार्रवाई से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार शुरु हुआ। युद्ध के हालात के चलते बीएसई और निफ्टी दोनों के सूचकांक गिरावट के खुले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के शेयर शुक्रवार को शेयरों की गिरावट और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी शेयर भी गिरावट के साथ ट्रेंड करते दिखे हैं। बीएसई का सेंसेक्स 597.21 अंकों या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,892.78 पर जाकर खुला है। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 171.95 अंकों या 0.78 फीसदी की कमजोरी के साथ 21,823 के लेवल पर ओपन हुआ है।

कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्‍स के सभी टॉप 30 शेयर में से सिर्फ एक उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी के तीस में से छह शेयरों में उछाल देखने को मिली।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के टॉप 50 स्टॉक में से सिर्फ छह ही उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। गेनर्स कंपनियों की लिस्ट में शुक्रवार को ओएनजीसी, आईटीसी, सन फार्मा, सिप्ला और आईसीआईआई बैंक शामिल हैं। इसके साथ ही लूजर्स की बात करें तो इसमें बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, बजाज ऑटो, इन्फ़ोसिस और एलएंडटी शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसई की टॉप 30 कंपनियों में से सिर्फ एक कंपनी आईटीसी के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बाकि सभी में गिरावट देखने को मिली। बीएसई के लूजर्स की लिस्ट में आज इन्फ़ोसिस, एलएंडटी, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्प और एसबीआई शामिल हैं।

Next Story
Share it