सीबीएसई देगा पौधे लगाने पर विद्यार्थियों को ग्रेड

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सीबीएसई देगा पौधे लगाने पर विद्यार्थियों को ग्रेड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से वन चाइल्ड, वन प्लांट कैंपेन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों के बच्चों को घर या स्कूल में पौधे लगाकर उसकी देखभाल करने पर ग्रेड मिलेंगे। सभी स्कूलों को बच्चों से विभिन्न तरह की गतिविधियां भी करानी होंगी। सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों में ईको-क्लब बनाना भी अनिवार्य कर दिया है।

सीबीएसई ने स्कूल में ईको क्लब और जल संरक्षण को लेकर एक विशेष पॉलिसी भी तैयार की है। इसकी पूरी जानकारी स्कूलों को भेज भी दी गई है। बोर्ड ने बताया कि पर्यावरण के मुद्दे पर विद्यार्थी बदलाव निर्माता हो सकते हैं। इसी सोच के तहत वन चाइल्ड, वन प्लांट कैंपेन शुरू किया जा रहा है। स्कूलों को कहा गया है कि सभी कक्षाओं के बच्चे जहां संभव हो वहां कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं।

Next Story
Share it