आरे फॉरेस्ट में पेड़ काटने पर विरोध किए जाने पर धारा 144 लागू

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
आरे फॉरेस्ट में पेड़ काटने पर विरोध किए जाने पर धारा 144 लागू

अंकिता सिंह बचपन एक्सप्रेस -
मुंबई मेट्रो के तीसरे परियोजना के तहत आरे जंगल से 2700 पेड़ काटे जाने की बात सामने आ रही थी।इस मामले में जब गोरेगाव इस्थि आरे फॉरेस्ट में पेड़ की कटाई शुरु हुई तो लोगों ने इसका विरूध किया।जिसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज कर लोगों को शान्त करवाना पड़ा। मिली खबर के मुताबिक 50 से ज्यादा विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद आरे के आस पास के कॉलोनी में जाने के लिए रास्ता बंद कर दिया गया और वहां सीआरपीएफ की धारा 144को लागू कर दिया गया है।इस पूरे मामले पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर आरे जंगल के पेड़ के काटे जाने पर विरोध जताया है। उनके मुताबित ऐसा कर के आरे कॉलोनी के आस पास की जगहों को नष्ट किया जा रहा जोकि सही नही है।

Next Story
Share it