दस बुराइयों को करेगी दहन मुस्लिम महिलाएं

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दस बुराइयों को करेगी दहन मुस्लिम महिलाएं


Ranjit Bachpan Express: जिस तरह भगवान राम ने रावण का संघार और राक्षस महिषासुर का मां दुर्गा वध करके बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया था, मुस्लिम महिलाएं उसी तरह इस विजयादशम पर बुराइयों का खात्मा करने का संदेश देने घरों से निकलेगी. वह तत्काल तीन तलाक समेत 10 प्रमुख बुराइयों का मंगलवार को पुतला दहन करेंगे. ये आयोजन मुस्लिम महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ने वाली मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी की अगुवाई में होगा. नकवी का कहना है कि यह आयोजन का प्रमुख मकसद यह है कि समाज में बदलाव लाना है. मुस्लिम समाज में कई बुराइयां और कई कठिनाई है, जिनके खिलाफ आज तक कोई आवाज नहीं उठाता था. जब होता था,ओ तब होता था. अब वह समय आ गया है. अब महिलाएं खुद आ रही है. इसी मंगलवार को करीब 70 पीड़ित महिलाएं तीन तलाक समेत दस बुराइयों का दहन करेंगी. ये 10 बुराइयों पर मुस्लिम महिलाएं दहन करेंगे 1.तत्काल तीन तलाक2. औलाद ना होने पर प्रताड़ना3. बेवजह फतवे जारी करना4. बेटी पैदा होने पर जुल्म5. नौकरी व्यवसाय में उपेक्षा6. उत्पीड़न करना7. पहली बीवी की रजामंदी के बगैर दूसरी शादी8. बेवजह पाबंदियां9. हलाल प्रथा10. शिक्षा से वंचित करना

Next Story
Share it