शोधार्थियों में जिज्ञासा का होना बहुत जरूरीः प्रो0 पुनीत कुमार

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
शोधार्थियों में जिज्ञासा का होना बहुत जरूरीः प्रो0 पुनीत कुमार


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट सेल द्वारा गुरूवार को रिसर्च मेथडोलॉजी विषय पर एक दिवसीय वेबिनार को आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोध छात्र-छात्राओं के साथ अन्य संस्थानों के शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रो0 पुनीत कुमार ने रिसर्च के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि शोध के लिए जिज्ञासा होना बहुत जरूरी है। उन्होंने शोध छात्रों को शोध की बारीकियों को समझाने के साथ-साथ पुरानी गुरु शिष्य परंपरा के महत्व से भी अवगत कराया। कहा कि शोध को जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट सेल के निदेशक प्रो0 एस० के० रायजादा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शोध का हर क्षेत्र में उपयोगिता है। शोधार्थियों को शोध के प्रविधियों को जानने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन डॉ० गीतिका श्रीवास्तव ने किया एवं डॉ० रवींद्र भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Next Story
Share it