UPSC सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल जारी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
UPSC सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल जारी

नई दिल्ली 20 Dec,- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए इंटरव्य शेड्यूल जारी कर दिया है। इंटरव्यू का शेड्यूल यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही साक्षात्कार में शामिल होंगे, जारी शेड्यूल के अनुसार इंटरव्यू 2 जनवरी 2024 से शुरू होगा और 16 फरवरी 2024 तक चलेगा। फिलहाल 1026 अभ्यर्थियों के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। इन 1026 उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) के ई-समन लेटर जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

यूपीएससी ने आधिकारिक नोटिस में कहा कि ”पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) की तारीख और समय में बदलाव के लिए उम्मीदवारों को सूचित किए गए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।” जो लोग निर्धारित तिथि और समय के भीतर डीएएफ-II जमा करने में विफल रहे, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उस उम्मीदवार को कोई ई-समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

Next Story
Share it