शुक्रवार को मोदी-जिनपिंग करेंगे मुलाकात! कई अहम मुद्दो पर होगी चर्चा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
शुक्रवार को मोदी-जिनपिंग करेंगे मुलाकात! कई अहम मुद्दो पर होगी चर्चा

अंकिता सिंह-
शुक्रवार 11 अक्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई में मुलाकात करेंगे।आपको बता दें राष्ट्रपति जिनपिंग अपने विशेष अधिकारियों के साथ शुक्रवार को चेन्नई के मामल्लापुरम पहुचेंगे।जिसके बाद दोनो देशो के प्रमुखो के बीच अनौपचारिक वार्ता होगी जो अगले दिन दोपहर तक चलेगी।बीते मंगलवार यानी 8अक्टूबर को चीन के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की।जिससे यह कयास लगाए जा रहें कि शुक्रवार को मोदी और जिनपिंग के बीच 370 भी वार्ता का विषय हो सकता है। इसके अलावा दोनो प्रमुख अन्य विषयों पर भी बातचीत करेंगे।
दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों ने दो दिन पहले ही इस मुलाकात का पूरा ब्योरा दिया। और इस यात्रा की आधिकारिक रूप से घोषणा की। आपको बता दें, चिनफिंग के इस दौरे पर उनके साथ पोलित ब्यूरो के कुछ बड़े अधिकारी, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी होंगे। इस तरह से मामल्लापुरम में होने वाली अनौपचारिक वार्ता वुहान (चीन) में हुई वार्ता से काफी अलग होगी।

Next Story
Share it