इमरान खान से मिले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बताया- सदाबहार दोस्त

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
इमरान खान से मिले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बताया- सदाबहार दोस्त

रंजीत कुमार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार 9 अगस्त को पेइचिंग में साथ मिले. जिनपिंग ने कहां की चीन और पाकिस्तान सभी मौसमों के अनुरूप रणनीतिक साझेदार है. जिनपिंग का कहना है कि चाहे अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति में कोई भी बदलाव आए, पाकिस्तान-चीन के बीच दोस्ती हमेशा बनी रहेगी . शी जिनपिंग ने कहा कि चीन हमेशा पाकिस्तान को मदद और साथ देता है. पाकिस्तान को हर स्थिति में चीन साथ देता है. चाहे वे चिंता वाला मुद्दा हो. चाहे किसी भी समस्या पर चीन साथ देता है. हमेशा से चीन पाकिस्तान के साथ रणनीतिक और व्यवहारिक सहयोग मजबूत करना चाहता है, ताकि आने वाले समय में और घनिष्ठ पाकिस्तान-चीन साझे भविष्य का निर्माण किया जा सके.
चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि यह नए साल की चीन की स्थापना की 70 वीं वर्षगांठ है. हमने सिलसिलेवार से भय समारोह का आयोजन किया है. लगभग 1.4 अरब चीनी लोगों की देशभक्ति पूर्ण भावना बड़ी है. इससे चीनी विशेषता वाले समाज के रास्ते पर बढ़ने और दुनिया में खड़ा होने का अपना विश्वास और संकल्प मजबूत किया है.

Next Story
Share it