आज देश का पहला युवा ट्रांसजेंडर पायलट उडाएगा विमान

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
आज देश का पहला युवा ट्रांसजेंडर पायलट उडाएगा  विमान


रंजीत कुमार
जल्द ही देश का पहला ट्रांसजेंडर एंडम हैरी कमर्शियल पायलट होंगे. और जल्दी उनका विमान उड़ाने का सपना संपूर्ण होने वाला है|20 वर्षीय एंडम हैरी केरल सरकार ने कमर्शियल लाइसेंस की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद देने का फैसला किया है|

एंडम हैरी के ट्रांसजेंडर की वजह से उनके घर वाले ने घर से बेदखल कर दिए|देश के पहले ट्रांसजेंडर एयरलाइन पायलट बने जिससे उनके जैसा लोगों को भी अपना सपना पूरा करने की प्रेरणा मिलें एडम हैरी का ऐसा उद्देश्य है|

वे बातों से पूरे देश के लोगों को जागरूक करने का चेष्टा कर रहे हैं. उनके पास कमर्शियल लाइसेंस नहीं है, जबकि प्राइवेट विमान का लाइसेंस है| इनको कमर्शियल लाइसेंस की जरूरत है| घर से निकाले जाने के बाद उनके पास फीस देने के लिए पैसा नहीं है|

तीन साल की ट्रेनिंग में उनकी 23.34 लाख रुपए का खर्च होगा. यह रिपोर्ट के मुताबिक है|
एंडम हैरी का कहना है कि, मैं पहला ट्रांसजेंडर हूं जो कि एक निजी पायलट लाइसेंस प्राप्त किया हूं| मैं भारत में कमर्शियल पायलट के प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने की योजना बना रहा हूं| इस परीक्षण को आगे बढ़ाने के लिए मुझे केरल सरकार आर्थिक मदद करने का फैसला किया है.

Next Story
Share it