40 साल का लम्बा इंतज़ार ख़त्म , स्टेडियम में प्रवेश करेंगी ईरान की महिलाएं

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
40 साल का लम्बा इंतज़ार ख़त्म , स्टेडियम में प्रवेश करेंगी ईरान की महिलाएं

सृष्टि पांडेय
ईरान में पहले के क़ानून के मुताबिक़ वहां की महिलाएं खेल के मैदान में नहीं जा सकती हैं पर 40 साल के इस संघर्ष के बाद वहां की सरकार को झुकना पड़ा और महिलाओं को स्टेडियम में जाने की अनुमति मिल गयी है .ईरान और कोलंबिया के बीच गुरुवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 का क्वालिफायर मैच होना है जिसमे 3500 महिलाओं को मैच देखने के लिए अनुमति मिल गयी है . 40 साल के इस संघर्ष के बाद महिलाएं मैच देखने के साथ ही इतिहास भी रचेंगी.
महिलाओं पर स्टेडियम में जाने पर प्रतिबन्ध का तर्क था कि महिलाओं को आधे-अधूरे कपड़े पहने मर्दों' को देखने से बचना चाहिए , पर अब यह परंपरा भी ख़त्म कर दी गयी है . बता दें की ईरान की 29 साल की फुटबॉल प्रशंसक सहर खोडयारी स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखना चाहती थी, और उन्होंने पुरुषों की पोशाक में अदंर जाने की कोशिश की और पकड़ी गई , जिससे उनको 6 महीने की सजा भी हुयी पर सजा मिलने के डर से सहर ने आत्मदाह कर लिया

Next Story
Share it