इन बातों का जरूर रखें ध्यान,अगर आपको लेना हो कम ब्याज का पर्सनल लोन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
इन बातों का जरूर रखें ध्यान,अगर आपको लेना हो कम ब्याज का पर्सनल लोन

महिमा गुप्ता
कम ब्याज दर वाला पर्सनल लोन कैसे लिया जाए। आइए जानते हैं कुछ जरूरी बातें⤵➡एक अच्छा क्रेडिट स्कोर है जरूरी
कम से कम 750 और इससे अधिक का क्रेडिट स्कोर एक अच्छी पर्सनल लोन डील की उम्मीद को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है। कम से कम आप अपना रेसिऔ 30 फीसद की सीमा में रखकर अच्छा क्रेडिट स्कोर बना सकते हैं। साथ ही हमें नियमित रूप से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को देखते रहना चाहिए।➡भुगतान की एक अच्छी हिस्ट्री बरकरार रखें
हमेशा अपने क्रेडिट कार्ड्स के बिल का पूर्ण भुगतान करने की कोशिश करें और हर महीने अपना कर्ज चुका दें। यदि आपने उस समय में कोई और भी लोन लिया हुआ है, तो उसकी EMIभी नियमित समय पर जमा करानी चाहिए। इससे आपको भविष्य में लोन लेने में काफी आसानी होगी। ➡सीजनल ऑफर्स का लाभ उठाएं
लोन लेने से पहले ग्राहक को लोन पाने की योग्यता और साथ ही आपको पर्सनल लोन देने वाले विभिन्न कर्जदाताओं के सीजनल ऑफर्स पर भी नजर रखनी चाहिए।
➡एंप्लॉयर की क्रेडिबिलिटी भी रखती है मायने
जो कर्मचारी जानी-मानी कंपनियों या मल्टीनेशनल कंपनीज में काम करते हैं, उन्हें उनकी पसंदीदा लोन डील्स मिल ही जाती है। ऐसा माना जाता है कि उन कर्मचारियों की आय स्टेबल होगी और वे समय पर लोन चुका देंगे।

Next Story
Share it