अब विश्वविद्यालयों मे भी एक घंटे का स्पोर्ट्स पीरियड होगा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अब विश्वविद्यालयों मे भी एक घंटे का स्पोर्ट्स पीरियड होगा

Jyoti Jaiswal : Bachpan Express
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने फिटनेस प्लान की गाइडलाइन तैयार की है।अब स्कूलो की तर्ज पर विश्वविद्यालय और कॉलेजो मे भी एक घंटे का स्पोर्ट्सपीरियड होगा।इसके तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में एक घंटे तक शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने पर काम होगा।

इसमें छात्रों के पास स्पोर्ट्स, योग और साइकिलिंग का विकल्प रहेगा।आयोग ने देश के सभी 750 विश्वविद्यालय को फिटनेस प्लान की गाइडलाइन भेजी है।उच्च शिक्षण संस्थानोंको इस गाइडलाइन को इसी सत्र से लागू करना अनिवार्य है।

इसे इंस्टीट्यूशन फिटनेस प्लान का नाम दिया गया है।छात्रों के साथ शिक्षक व कर्मियों को भी इसमें शामिल किया गया है।उच्च शिक्षण संस्थानों में एक घंटे प्रतिदिन प्रोगाम होगा।

Next Story
Share it