भारत में पाँच दिन की यात्रा पर आयेंगे नीदरलैंड के राजा और रानी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारत में पाँच दिन की यात्रा पर आयेंगे नीदरलैंड के  राजा और रानी

Priyanka Pandey:
नीदरलैंड के राजा विलियम और रानी मैक्सिमा भारत में पांच दिन की यात्रा के लिए रविवार को नीदरलैंड से भारत के लिए प्रस्थान करेंगे। विलियम एलेक्जेंडेर ने वर्ष 2013 में नीदरलैंड के राजा का पद संभालना शुरू किया था ।

यह उनकी पहली राजकीय यात्रा होगी । नीदरलैंड में भारतीय समुदाय के लगभग 2,35000 लोग निवास करते हैं।सूत्रों के अनुसार भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निमंत्रण पर नीदरलैंड के राजा-रानी भारत में पाँच दिन की यात्रा पर आ रहे हैं।

ये दोनो केरल, मुम्बई और राजधानी नई दिल्ली जायेंगे। उनके साथ उनकी कैबिनेट प्रतिनिधिमंडल भी आ रही है।सोमवार को वे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द जी से मुलाक़ात करेंगे और कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

वे 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक इस यात्रा पर रहेंगे।वे भारत से द्विपक्षीय आर्थिक व राजनीतिक मदद को लेकर भारत के साथ बैठक भी करेंगे। नीदरलैंड 2000 से 2017 तक भारत में सबसे ज्यादा निवेश करने वाला पांचवा देश है , जिसने अब तक 23 अरब डॉलर तक का निवेश किया है।

नीदरलैंड का द्विपक्षीय कारोबार लगभग 12.87 अरब डॉलर का है।विलियम जी नई दिल्ली में शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।

Next Story
Share it