रुद्रपुर : पंचायत चुनाव को लेकर प्रसाशन की तैयारी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
रुद्रपुर : पंचायत चुनाव को लेकर प्रसाशन की तैयारी

हिमांशी बचपन एक्सप्रेस

त्रिएस्त्रिय पंचायत चुनाव के पहले चरण में ऊधमसिंहनगर जिले के दो ब्लाक रुद्रपुर ओर गदरपुर में चुनाव होने है। दोनो ब्लाकों में 314 बूथ बनाये गए है। जिसमे से अति संवेदनशील बूथ 159 और संवेदनशील 133 बूथ है। दोनों ब्लाकों में 1 लाख 77 हजार 7 सौ 91 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। रुद्रपुर ब्लॉक में 79948 और गदरपुर ब्लॉक में 97843 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन द्वारा रुद्रपुर ब्लाक में मतदान केंद्र 68 मतदान स्थलों में 143 बूथ बनाये गए है। जिसमे 89 बूथ अति संवेदनशील जबकि 32 बूथ संवेदनशील बनाये गए है। रुद्रपुर ब्लाक में ग्रामप्रधान की 43 सीटों में 224 प्रत्यासी चुनावी मैदान में है। क्षेत्र पंचायत सदस्य 40 सीट में 274 प्रत्यासी चुनाव लड़ रहे है। और जिला पंचायत सदस्य की 4 सीटों में 30 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
वहीं उप निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 5 अक्टूबर को 2 ब्लॉकों में चुनाव होने हैं जिसकी सभी तैयारियां हो चुकी हैं 2 ब्लॉकों को दो जोन 10 सेक्टर में बांटा गया है लगभग 1600 कर्मचारी को मतदान के दिन लगाया गया है।

Next Story
Share it