एस -400 मिसाइल के खरीद पर भारत को करना पड सकता है प्रतिबन्ध का सामना

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
एस -400 मिसाइल के खरीद पर भारत को करना पड सकता है प्रतिबन्ध का सामना

अरुण कुमार बचपन एक्सप्रेस

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर वर्तमान में अमेरिका के यात्रा पर है हाल में उन्होंने एक बयान में कहा की वे रूस के साथ एस - 400 मिसाइल रक्षा प्रणाली के खरीद के लिए उचित रूप से अमेरिका को मनाने को लेकर आश्वस्त है , परन्तु उनके इस बयान की प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि रूस से किसी भी प्रकार के सैन्य उपकरण के खरीदने पर उनके कातसा कानून के तहेत भारत को प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है | एस - 400 एक अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली है जो दुश्मन के विमान और मिसाइल को आसमान में ही खोज कर नष्ट करने में सक्षम है |

Next Story
Share it