जीटी बनाम डीसी: शुभमन गिल ने आईपीएल में खेले 100 मुकाबले, जानिए उनके आंकड़े

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
जीटी बनाम डीसी: शुभमन गिल ने आईपीएल में खेले 100 मुकाबले, जानिए उनके आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच खेला गया।इस मुकाबले में जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने 100 मुकाबले पूरे कर लिए हैं।वह 100 आईपीएल मैच खेलने वाले 64वें खिलाड़ी बने हैं। अपने 100वें मुकाबले में गिल ने कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए।ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

गिल ने अपने आईपीएल करियर में 38 से ज्यादा की औसत से 3,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।वह आईपीएल सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज बल्लेबाज बने थे।इस मामले में उनसे आगे केवल क्रिस गेल (75 पारी), केएल राहुल (80), और जोस बटलर (85) हैं।गिल के अलावा डेविड वार्नर ने 94 पारियों में ही अपने 3,000 रन पूरे किए थे। गिल 3,000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।

गिल ने आईपीएल करियर का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए साल 2018 में किया था। साल 2020 के सीजन में उन्होंने 33.84 की औसत से 440 रन बनाए थे।उन्होंने उस सीजन कई मुकाबलों में केकेआर के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी।साल 2021 के सीजन में गिल ने केकेआर के लिए 28.11 की औसत से 478 रन बनाए थे। इस सीजन केकेआर फाइनल तक पहुंची थी। अगले सीजन गिल को केकेआर ने रिलीज कर दिया था।

गिल ने आईपीएल 2022 में जीटी के लिए 34.50 की औसत से 483 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 132.33 की रही थी। इसी सीजन जीटी ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी। आईपीएल 2023 में गिल का बल्ला तो जमकर बोला था।उन्होंने 17 मैच में 59.33 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बना दिए थे।उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले थे। वह 2 बार नाबाद भी रहे थे।

गिल ने आईपीएल में जीटी के लिए 42 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 45.32 की औसत और 147.49 की स्ट्राइक रेट से से 1,677 रन बनाए हैं।उन्होंने जीटी के लिए 3 शतक और 10 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। 129 रन उनका उच्चतम स्कोर है।गिल जीटी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरे स्थान पर डेविड मिलर हैं, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 878 रन बनाए हैं।

Next Story
Share it