महिलाओं से अभद्रता करने वाले दरोगा का वीडियो वायरल।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
महिलाओं से अभद्रता करने वाले दरोगा का वीडियो वायरल।

प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध जंहा लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है वंही हमारी खाकी कुछ काम नहीं है।

आये दिन किसी न किसी पुलिस वाले के कारनामे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. जिसके कारण आज खाकी शर्मसार हो रही है।

ताजा मामला रमाला थाने का प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर माजरा गांव निवासी दो पक्षों के बीच भूमि विवाद चल रहा है।

इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने लड़ते-भिड़ते रहते हैं, जिसमें एक पक्ष ने जमीन पर स्टे ले लिया है। वंही रमाला थाने पर तैनात दरोगा नत्थू सिंह विवाद निपटाने के लिए इब्राहिमपुर माजरा गांव पहुंचे।

जहां दूसरे पक्ष ने दरोगा पर एक पक्षीय सुनवाई करने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। जहां दरोगा ने महिलाओं के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया और अमर्यादित टिप्पणी भी दी।

इस पूरे प्रकरण की वहां खड़ी महिलाओं ने वीडियो बना ली और उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की।

आरोप है कि अधिकारियों ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जिसपर दरोगा द्वारा की जा रही अभद्रता की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।

वीडियो वायरल होने का मामला सीएम की एक्टिव सेल तक पहुंच गया, जिसमें उच्चाधिकारियों ने बागपत के अफसरों ने उनसे इस प्रकरण में कार्रवाई और जवाब मांगा। इसके बाद पुलिस प्रशासन जागा और मामले का संज्ञान लिया और आरोपी दरोगा के खिलाफ जांच शुरू कराई।

Next Story
Share it