अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने तुर्की पर प्रतिबन्ध लगाने के आदेश दिए

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने तुर्की पर प्रतिबन्ध लगाने के आदेश दिए

तुर्की द्वारा सीरिया के कुर्दिस क्षेत्र पर पिछले चार दिनों से किये जा रहे हमले से कुर्द और तुर्की सेना के बीच युद्ध छिड़ गया है| जिसके कारण सीरिया में बंद सैकड़ो के संख्या में बंद आइएस के लड़ाके भाग निकले जिससे फिर से इस संगठन के हावी होने का खतरा उत्पन्न हो गया|

तथा अमेरिका ने सीरिया में तैनात अपनी सेना को वहाँ से बुला लिया है जिसके कारण तुर्की का भी मनोबल बढ़ा और तुर्की ने यह दावा करते हुए सीरिया पर हमला किया है, की वह सीरिया में कुर्दिस से छुड़ाया हुए हिस्से पर वह सीरिया से आये हुए शरणार्थीयों को बसायेगा परन्तु तुर्की के इस कदम की आलोचना सभी यूरोपीय देशो के साथ भारत ने भी की|

और अमेरिका द्वारा अपनी सेना को हटाए जाने की भी खुब आलोचना हुई जिसके कारण अमेरिका ने स्थिति पर काबू पाने तथा क्षेत्र में शांति एव स्थिरता बनाये रखने के लिए तुर्की पर प्रतिबन्ध लगाने का आदेश दिया |

Next Story
Share it