गर्मी के कारण इस रविवार से ‘गार्ड अदला-बदली समारोह’ आयोजित नहीं किया जाएगा
प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जाने वाला ‘गार्ड अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह’ अत्यधिक गर्म मौसम के कारण इस रविवार (5 मई, 2019) से अगले आदेश तक...
Bachpan Creations | Updated on:3 May 2019 11:57 AM IST
X
प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जाने वाला ‘गार्ड अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह’ अत्यधिक गर्म मौसम के कारण इस रविवार (5 मई, 2019) से अगले आदेश तक...
प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जाने वाला ‘गार्ड अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह’ अत्यधिक गर्म मौसम के कारण इस रविवार (5 मई, 2019) से अगले आदेश तक अस्थायी रूप से नहीं होगा। हालांकि, यह समारोह प्रत्येक शनिवार को पहले की ही तरह अपने मूल या नियत समय पर प्रातः 10 बजे से प्रातः 10.40 बजे तक (15 नवंबर से 14 मार्च तक) और प्रातः 8 बजे से प्रातः 8.40 बजे तक (15 मार्च से 14 नवंबर तक) आयोजित किया जाता रहेगा।
Next Story