प्रधानमंत्री ने ओडिशा में चक्रवाती तूफान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर एक हजार करोड़ रुपये की तत्काल मदद की घोषणा की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओडिशा में 3 मई, 2019 को आये चक्रवाती तूफान फानी से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रदेश का हवाई दौरा...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओडिशा में 3 मई, 2019 को आये चक्रवाती तूफान फानी से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रदेश का हवाई दौरा...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओडिशा में 3 मई, 2019 को आये चक्रवाती तूफान फानी से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रदेश का हवाई दौरा किया। प्रधानमंत्री ने पिपिली, पुरी, कोणार्क, निमपाड़ा और भुबनेश्वर का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल, मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद थे।
प्रदेश के हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री ने चक्रवाती तूफान फानी से हुए नुकसान और राहत एवं पूनर्वास के लिए उठाये जा रहे कदमों की समीक्षा के लिए केन्द्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री ने ओडिशा को सभी संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने 1000 करोड़ रूपये की तत्काल मदद की घोषणा की। यह राशि 29 अप्रैल, 2019 को राज्य सरकार को जारी 341 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है। उन्होंने अंतर-मंत्रालीय केन्द्रीय टीम के आंकलन के बाद और मदद करने का वायदा किया।