भारत ने श्रीलंका को धोकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की
जैसी की उम्मीद थी भारत के 201 रन के स्कोर के सामने श्रीलंका टिक नहीं पाया और भारत में आसानी से यह मैच जीतते हुए टी-20 मैचों की सीरीज में २-० से...
 Bachpan Creations | Updated on:11 Jan 2020 12:33 PM IST
Bachpan Creations | Updated on:11 Jan 2020 12:33 PM IST
जैसी की उम्मीद थी भारत के 201 रन के स्कोर के सामने श्रीलंका टिक नहीं पाया और भारत में आसानी से यह मैच जीतते हुए टी-20 मैचों की सीरीज में २-० से...
जैसी की उम्मीद थी भारत के 201 रन के स्कोर के सामने श्रीलंका टिक नहीं पाया और भारत में आसानी से यह मैच जीतते हुए टी-20 मैचों की सीरीज में २-० से श्रृंखला अपने नाम कर ली।भारत के बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेलते हुए ओपनर केएल राहुल ने 54 और शिखर धवन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 11वें ओवर में पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर दी थी।
पर एक समय टीम इंडिया 4 विकेट गवांकर मुश्किल में पड़ती नजर आ रही थी लेकिन मनीष पांडे ने मौके का फायदा उठाकर 18 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 रन बनाए और पारी को अंत में शार्दूल ठाकुर ने 8 गेंदों पर 22 रन बनाकर 200 के पार पहुंचा दिया।
यह लक्ष्य पाना आसान नहीं था और शुरुआत से ही श्रीलंका के विकेट गिरने लगे और एक समय चौथे विकेट के लिए अच्छे साझेदारी हुई जब धनंजय डे सिल्वा और मैथ्यूज ने संघर्ष किया पर उसके बाद उनका विकेट गिरते ही श्रीलंका की टीम ढेर हो गई।
















