सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 47 लोगों पर मामला दर्ज, 25 हुए अरेस्ट

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 47 लोगों पर मामला दर्ज, 25 हुए अरेस्ट

रांची : सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे किया गया पोस्‍ट आपको मुसीबत में डाल सकता है. झारखंड के अलग-अलग जिले में कई लोगों को गलत पोस्‍ट की वजह से जेल की हवा खानी पड़ी है. झारखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर राज्य के अलग-अलग जिलों में कुल 40 मामले दर्ज हुए हैं. जिनमें 47 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.

जानिए किस जिले से कितने मामले हुए दर्ज

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर जमशेदपुर जिले में कुल 3 मामले दर्ज हुए हैं. जिनमें मुमताज खान, राकेश साहू, राम नारायण सिंह, बलदेव सिंह और खालिद माजीद शामिल हैं.पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सरायकेला में दो मामला दर्ज हुए हैं. जिनमें अभिषेक महतो और छोटू प्रमाणिक शामिल है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रांची में पांच लोगों के ऊपर मामला दर्ज हुआ है, जिनमें जॉनी वॉकर खान, प्रभात रंजन, इरशाद इमाम,पटवा लालमन और शुभम लोहिया शामिल है.

इन पांचों में पुलिस ने प्रभात रंजन और जॉनी वॉकर खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पलामू में तीन लोगों पर मामले दर्ज हुए हैं. जिनमें उज्जवल वर्मा, रिजवान आलम और मयंक शामिल है. लातेहार में सुभाष कुमार पासवान को पर मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने इनको जेल भेज दिया.

वहीं गिरिडीह में भी दो मामले दर्ज हुए हैं. जिनमें रजदेव वर्मा और रंजीत शामिल है. दोनों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. रामगढ़ में दो मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें अबू रेहान और राजेंद्र महतो को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है.

जबकि चतरा में भी एक मामला दर्ज हुआ है, जिनमें तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपी सोनू राणा, पंकज यादव और सौरव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. हजारीबाग में तीन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, जिनमें उदय चौधरी, डॉ आनंद शाही और विनय कुमार राय शामिल हैं. पुलिस ने उदय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.

धनबाद में भी 5 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, जिनमें अदनाम खुर्शीद, शेष नाथ, मोहम्मद अहिया,अजय श्रीवास्तव और मोहम्मद रहमत अंसारी शामिल हैं. पुलिस ने अदनाम खुर्शीद,मोहम्मद अहिया,अजय श्रीवास्तव और मोहम्मद रहमत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.

बोकारो में 3 लोगों के ऊपर मामला दर्ज हुआ है. जिनमें मोहम्मद कलीम अंसारी, सीपी सिंह रवई और मनोज गुप्ता शामिल है. लेकिन किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. देवघर में चार मामला दर्ज हुआ है. जिनमें 5 लोग संदीप वर्णवाल, राजू वर्मन, अनिर्बान ,मंटू कुमार भोक्ता और शकील अहमद नामजद आरोपी बनाए गये हैं, पुलिस में संदीप बरनवाल और शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया गये है.

साहिबगंज में 2 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें अंकित कुमार तांती और शिवलाल सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने अंकित कुमार तांती को गिरफ्तार कर लिया है.

गोड्डा में भी 3 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 3 लोग मोहम्मद इंतखाब खलीफा, रविंद्र नाथ देय और रतन कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने गौतम कुमार और रविंदर नाथ को गिरफ्तार कर लिया है. दुमका में 1 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें दो लोग अनमोल शेखर और वरुण पाल को नामजद आरोपी बनाया गया है.

उल्लंघन करने पर पुलिस करेगी कार्रवाई

झारखंड पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है की आइए हम सब कोरोना वायरस से मिलकर लड़ें. कोई भी ऐसा संदेश अफवाह, फेक न्यूज सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करें, जिससे आपसी भाईचारा अथवा अमन-चैन बिगड़े. झारखंड पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाये हुए है. उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने स्‍पष्‍ट किया है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो किसी भी सोशल मीडिया साइट पर किसी भी तरह के भड़काऊ, आपत्तिजनक एवं धार्मिक विद्धेष फैलाने वाले पोस्ट या मैसेज शेयर करता है, तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Story
Share it