बिना किसी प्रुफ के अपने Aadhar में करवा सकते हैं ये बदलाव, जानिए क्या है प्रोसेस
महिमा गुप्ताक्या आपको मालूम है कि बिना किसी खास मशक्कत या प्रुफ दिए आप अपना फोटो अपडेट करा सकते हैं। यूआईडीएआई ने हाल में एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा...


महिमा गुप्ताक्या आपको मालूम है कि बिना किसी खास मशक्कत या प्रुफ दिए आप अपना फोटो अपडेट करा सकते हैं। यूआईडीएआई ने हाल में एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा...
महिमा गुप्ता
क्या आपको मालूम है कि बिना किसी खास मशक्कत या प्रुफ दिए आप अपना फोटो अपडेट करा सकते हैं। यूआईडीएआई ने हाल में एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि आधार कार्डहोल्डर को अपनी पर्सनल जानकारियों को अपडेट कराने के लिए किसी तरह का डॉक्यूमेंट नहीं देना होगा।UIDAI ने ट्वीट कर कहा है कि आपको फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर सहित विभिन्न जानकारी को अपडेट कराने के लिए निकटवर्ती आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत होगी। वहां जाकर इन जानकारियों को अपडेट कराया जा सकता है।
ऐसे लें आधार सेवा केंद्र का ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट
०सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाना होगा। अब इसमें 'My Aadhaar' टेब पर क्लिक करें। इसके बाद बुक एन अपॉइंटमेंट ऑप्शन पर जाएं।०अब आपको यहां सिटी लोकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आपको शहर चुनना होगा। शहर चुनने के बाद आपको 'प्रोसेस्ड टू बुक एन अपॉइंटमेंट' पर क्लिक करना होगा।०अब एक नया पेज खुलेगा। इसमें तीन ऑप्शन हैं- न्यू आधार, आधार अपडेट और मैनेज अपॉइंटमेंट। आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से इनमें से कोई चुन सकते हैं।०मान लीजिए अगर आप आधार अपडेट ऑप्शन को चुनते हैं और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी एंटर करते हैं, तो आपकी एप्लीकेशन वेरीफाई हो जाएगी।०ओटीपी वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आप वहां दिये गए फॉर्म में अपनी डिटेल भर दें। इस फॉर्म में अपॉइंटमेंट से जुड़ी डिटेल पूछी जाती है। यह डिटेल भरने के बाद आपको बुकिंग अपॉइंटमेंट के लिए टाइम स्लॉट चुनना होगा।०अब अंतिम चरण में अपनी अपॉइंटमेंट डिटेल्स जांच लें, अगर बदलाव करना है तो प्रीवियस टेब पर क्लिक करें अन्यथा सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।