जानकर हैरानी होगी की आईआईटी ऐसे कपड़े बना रहा जिसमें आग और ठंड का नहीं पड़ेगा प्रभाव

  • whatsapp
  • Telegram
जानकर हैरानी होगी की आईआईटी ऐसे कपड़े बना रहा जिसमें आग और ठंड का नहीं पड़ेगा प्रभाव
X

: .
उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (यूपीटीटीआई) में चल रहे दो दिवसीय स्मार्ट टेक्सटाइल हैकाथॉन-2019 शनिवार को समाप्त हो गया। जहाँ आईआईटी दिल्ली के प्रो. अपूर्व दास ने बताया कि ऐसे कपड़े बनाए जा रहे हैं जिनमें न आग का प्रभाव पड़ेगा और न ही ठंड का। ये कपड़े -40 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सहने की क्षमता रखेंगे। इन्हें तैयार कर इनका ट्रायल हो चुका है पर अभी इनकी क्षमता बढाने पर काम चल रहा है।
अराधना मौर्या

Next Story
Share it