रणवीर और आलिया ने मुवी (Gully Boy) को आस्कर एंट्री मिलने पर कही ये, बात आइए जानते हैं पूरी खबर..

  • whatsapp
  • Telegram
रणवीर और आलिया ने मुवी (Gully Boy) को आस्कर एंट्री मिलने पर कही ये, बात आइए जानते हैं पूरी खबर..
X

.
अराधना मौर्या
मुवी Gully Boy को आस्कर 2020 में एंट्री मिलने पर फिल्म एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ट्विटर पर एक ही पोस्ट किया है और उसमें फिल्म फेडरेशन का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है 'हम बहुत खुश हैं कि गली बॉय को भारत की ओर से 92 वें ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की आधिकारिक फिल्म के तौर पर चुना गया है। इस फिल्म को काफी सराहा जा रहा है और इससे पहले भी फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाई जा चुकी है।

Next Story
Share it