आओ... वर्ल्ड फोटोग्राफी डे बचपन एक्सप्रेस के साथ मनाओ

  • whatsapp
  • Telegram
आओ... वर्ल्ड फोटोग्राफी डे बचपन एक्सप्रेस के साथ मनाओ
X

बचपन एक्सप्रेस ने वर्ल्ड फोटोग्राफी डे १९ अगस्त को मनाने के लिए एक नया मंच तैयार किया है | आपको सिर्फ फोटो भेजनी है | फोटो बचपन के किसी भी समय की हो सकती है | ये स्कूल में जाता हुआ बचपन हो या पार्क में खेलता हुआ बचपन हो | ये फूटपाथ पर खोया बचपन भी हो सकता है या किसी दुकान में काम कर खोता बचपन हो| माँ के पल्लू से बंधा बचपन , भाई और बहन के प्यार का बचपन , दोस्तों के साथ मस्ती भरा बचपन या तेज़ दुपहरी में चलता निर्भीक बचपन | ये बचपन हमे सीख्न देता हो या मार खिलाता हो, ऐसे बचपन की कहानी हमे फोटो के द्वारा भेजे और पाए पहला इनाम या जूरी के द्वारा दिया गया पुरुष्कार |

आप अपने फोटो bachpanexpress@gmail.com पर भेज सकते है | १९ तारीख को जूरी द्वारा इनाम दिया जायेगा | इसके अलावा सारे फोटोग्राफ बचपन एक्सप्रेस की वेब साईट www.bachpanexpress.com पर डाल दिया जायेगा | जिस फोटोग्राफ को सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट मिलेगा इसके विजेता को ग्रैंड प्राइज २१ अक्टूबर को बचपन एक्सप्रेस और राष्ट्रीय कला मंच द्वार आयोजित किए जा रहे मोबाइल फिल्म निर्माण कार्यशाला के समापन समारोह में दिया जायेगा |

Next Story
Share it