देश के दिग्गज ओपनरों में से एक रह पूर्व क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन

  • whatsapp
  • Telegram
देश के दिग्गज ओपनरों में से  एक रह  पूर्व  क्रिकेटर माधव आप्टे का  निधन
X

: सृष्टि पांडेय
भारतीय टीम में पूर्व क्रिकेटर रहे माधव आप्टे का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. उन्होंने सुबह छह बजकर नौ मिनट पर ‘ब्रीच कैंडी अस्पताल' में आखिरी सांस ली. आप्टे ने अपने करियर में सात टेस्ट मैच खेले और 542 रन बनाए, जिसमें केवल एक शतक शामिल है. इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 67 मैचों में 3336 रन बनाए थे. माधव आप्टे ने नवंबर 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 1953 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेला था. उन्होंने अपना एकमात्र शतक वर्ष 1953 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था.

Next Story
Share it