इंडोनेशिया में जंगल में लगी भीषण आग से आसमान हुआ लाल

  • whatsapp
  • Telegram
इंडोनेशिया में जंगल में लगी भीषण आग से आसमान हुआ लाल

अरुण कुमार

इन दिनों इंडोनेशिया के जंगलो में भारी आग लगी हुई है ,जिसके कारण हजारो एकड़ जंगल जलकर राख़ हो गए है , जंगल में लगी आग के कारण भारी मात्रा में इंडोनेशिया के कुछ स्थनों पर धुंध की स्थिति उत्पन्न हो गई है और इस धुंध के प्रभाव से यहाँ का आसमान लाल हो गया है | जो अपने आप में एक तरह की रोचक घटना है , आसमान के लाल होने के सम्बन्ध में एक मौसम वैज्ञानिक ने बताया की जंगल में लगी आग के कारण वायुमंडल में धूल के भारी कणों की मात्रा बढ़ गई है , जिसके प्रभाव में आकर सूरज की किरणे परावर्तित हो जा रहीं है और हमें वहाँ का आसमान लाल दिखाई दे रहा है | विशेसज्ञ ने कहा इस प्रकार आसमान का असमान रंग रेले बिखराव के कारण है |

Next Story
Share it